पलामू में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प, तीन घायल, क्षेत्र में धारा 163 लागू, भारी पुलिस बल तैनात

ख़बर को शेयर करें।


झारखंड वार्ता न्यूज

पलामू (पाटन)। पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। सदर एसडीएम सुलोचना मीणा के निर्देश पर क्षेत्र में अगले 48 घंटे के लिए धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी गई है। पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

रूट को लेकर पुराना विवाद बना तनाव का कारण

घटना की जानकारी के अनुसार, मुहर्रम के जुलूस के निर्धारित रूट को लेकर पहले से ही दोनों पक्षों में विवाद था। शुक्रवार को प्रशासन की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई थी, लेकिन रविवार को जुलूस के उसी मार्ग से निकलने पर विवाद फिर भड़क उठा। देखते ही देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए।

आला अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे

घटना की सूचना मिलते ही पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, एसडीएम सुलोचना मीणा, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए कैंप कर रहे हैं। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और आसपास के थानों की फोर्स भी मौके पर बुलाई गई है। ड्रोन कैमरे और गश्ती दल के माध्यम से निगरानी की जा रही है।

स्थिति नियंत्रण में: एसपी

इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि, मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है। अभी क्षेत्र शांत है और प्रशासन सतर्कता के साथ नजर बनाए हुए है।

Shubham Jaiswal

रांची डीसी की कार्रवाई: आदेश का पालन न करने पर मांडर और कांके अंचल के कर्मचारियों को शो-कॉज

रांची: डीसी मंजूनाथ भजंत्री के आदेश को नहीं मानने वाले अधिकारी और पदाधिकारियों पर कार्रवाई…

22 minutes

रांची: स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर डीसी ने की बैठक, संबंधित पदाधिकारियों को दिए निर्देश

रांची: मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार (29 जुलाई 2025)…

46 minutes

लातेहारः 5 हजार रुपए घूस लेते रोजगार सेवक को एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा

लातेहार: एसीबी पलामू की टीम ने लातेहार जिले में बड़ी कारवाई की है। एसीबी ने…

2 hours

सरायकेला में कल्याण विभाग के क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

सरायकेला: जिला कल्याण विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रेम चौधरी ने सोमवार देर रात अपने सरकारी…

2 hours

झारखंड में 108 एंबुलेंस ठप! ई-रिक्शा में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

झारखंड वार्ता रांची/डेस्क । झारखंड राज्य में 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े चालकों और सहचालकों…

3 hours