झारखंड वार्ता संवाददाता
गढ़वा। जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव ने आम सूचना जारी करते हुए बताया है कि गढ़वा जिले अंतर्गत कैटेगरी-02 के सभी 18 बालू घाटों की ई-नीलामी प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 से प्रारंभ हो गई है। यह नीलामी कार्य www.jharkhandtenders.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ऑक्शन के जरिए संपन्न कराया जाएगा।
नीलामी किए जाने वाले सभी बालू घाटों की विस्तृत विवरणी ग्रुपवार www.garhwa.nic.in पर उपलब्ध है। इसके अलावा इसकी सूची स्थानीय अखबारों में प्रकाशित कर दी गई है तथा जिला खनन कार्यालय, गढ़वा के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित की गई है।
8 सितंबर को प्री-बिड बैठक
ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति/व्यवसायियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश एवं तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 8 सितंबर 2025 को अपराह्न 3:30 बजे समाहरणालय स्थित जिला खनन कार्यालय में प्री-बिड बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिला खनन पदाधिकारी ने सभी इच्छुक व्यक्तियों एवं व्यवसायियों से इस बैठक में शामिल होने की अपील की है।