---Advertisement---

बांग्लादेश में 5.6 तीव्रता का भूकंप, पश्चिम बंगाल के कई जिलों में महसूस हुए तेज झटके; घर छोड़कर भागे लोग

On: November 21, 2025 10:58 AM
---Advertisement---

Earthquake: शुक्रवार को दक्षिण एशिया के कई हिस्सों में धरती कांप उठी। पाकिस्तान में आए 5.2 तीव्रता के भूकंप के कुछ ही घंटों बाद बांग्लादेश में भी 5.6 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया। बांग्लादेश में आए इस भूकंप का असर पड़ोसी देश भारत तक देखने को मिला और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हल्की कंपकंपी महसूस की गई।

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में शुक्रवार सुबह 10:08 से 10:10 बजे के बीच कुछ सेकंड तक कंपन महसूस किया गया। कोलकाता, मालदा, नदिया, कूचबिहार तथा उत्तरी बंगाल के कुछ हिस्सों में लोगों ने झटके महसूस किए और कई स्थानों पर लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए। शुरुआती रिपोर्टों में किसी तरह की क्षति की खबर नहीं है।

इससे पहले, गुरुवार देर रात पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र 36.12°N अक्षांश और 71.51°E देशांतर पर लगभग 135 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। इसके झटके अफगानिस्तान सीमा के नजदीकी क्षेत्रों में महसूस किए गए, हालांकि इस्लामाबाद और पेशावर जैसे बड़े शहरों में किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली।

भू-विज्ञानियों का कहना है कि हिमालयन क्षेत्र टेक्टोनिक प्लेटों के लगातार टकराव की वजह से अत्यधिक भूकंपीय सक्रियता वाला क्षेत्र है। यहां साल भर में कई मध्यम तीव्रता के भूकंप दर्ज होते रहते हैं, इसलिए इस प्रकार की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं।

क्षेत्र में लगातार आ रही भूकंपीय गतिविधि को देखते हुए विशेषज्ञ एहतियात बरतने और आधिकारिक अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now