भूकंप के झटको से दहला असम,प०बंगाल,बिहार,दिल्ली एनसीआर और मेघालय,लोग दहशत में
नई दिल्ली: फिर से एक बार देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके लगने से लोग दहशत में हैं। नींद से सो रहे लोग अचानक जग गए जब गुरुवार के तड़के तकरीबन 2:25 पर भूकंप का झटका लगा। यह भूकंप का झटका असम के साथ-साथ मेघालय पश्चिम बंगाल बिहार दिल्ली एनसीआर तक महसूस किए जाने की खबर आ रही है।
बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 5.0 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र असम का मोरीगांव था लेकिन इसके झटके कई राज्यों में महसूस किए गए। इसके बाद दहशत में लोग घर से बाहर निकल गए सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि भूकंप का इतना जबरदस्त झटका लग रहा था कि वे डर गए।
असम के कई जिलों में भूकंप का असर देखा गया. गुवाहाटी, नगांव और तेजपुर में लोगों ने झटके महसूस किए.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि “झटके इतने तेज थे कि नींद खुल गई और पंखे, खिड़कियां हिलने लगे.” कुछ इलाकों में लोग घरों से बाहर आ गए. हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.
असम के मोरीगांव में आया 5.0 तीव्रता का भूकंप
दिल्ली-NCR में भी महसूस हुए झटके
दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी हल्के झटके महसूस किए गए. नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कुछ लोगों ने कंपन महसूस करने की बात कही. हालांकि, झटके बहुत हल्के थे, इसलिए ज्यादातर लोग सोते रहे और बाहर निकलने जैसी कोई स्थिति नहीं बनी.
भूकंप का केंद्र और गहराई
- Advertisement -