---Advertisement---

जापान में भूकंप के तेज झटके, 6.0 की तीव्रता से कांपी धरती

On: April 2, 2025 3:59 PM
---Advertisement---

Earthquake: जापान के क्यूशू द्वीप में मंगलवार रात जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.0 रिक्टर स्केल पर मापी गई। भूकंप भारतीय समयानुसार 2 अप्रैल को शाम 7.34 बजे आया। अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है। स्थानीय प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए और घरों और दफ्तरों  से निकल भागे।

भूकंप का केंद्र क्यूशू के दक्षिणी इलाके में था। भूकंप के बाद अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। जापान सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने इमरजेंसी सेवाओं को तैयार रहने का निर्देश दिया है ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

जापान कई टेक्टोनिक प्लेटों के मिलने वाले प्वाइंट पर स्थित है और इसकी वजह से इस देश में भूकंप आते रहते हैं‌। यह देश प्रशांत महासागर के अग्नि वलय पर स्थित है, जो एक ऐसा क्षेत्र है जहां अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं‌।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now