---Advertisement---

असम में भूकंप के झटके, 5.8 रही तीव्रता; बंगाल से भूटान तक हिली धरती

On: September 14, 2025 6:19 PM
---Advertisement---

Earthquake in Assam: असम के उदलगुड़ी जिले में रविवार दोपहर बाद भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई। एनसीएस ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र असम के उदलगुड़ी में था। इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। झटके लगते ही लोग घबराकर घरों, दुकानों और कार्यालयों से निकलकर सड़कों व खुले मैदानों की ओर दौड़ पड़े।

भूकंप के झटके असम के साथ-साथ नॉर्थ-ईस्ट के अन्य राज्यों जैसे मेघालय, नागालैंड और मणिपुर के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए। सूत्रों के अनुसार, भूकंप का असर पड़ोसी राज्यों और भूटान तक महसूस किया गया। पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में भी धरती हिलने से लोग भयभीत हो उठे। झटकों के दौरान कई घरों में पंखे और बिजली के उपकरण हिलते हुए देखे गए।

हालांकि अब तक किसी तरह की जनहानि या बड़े नुकसान की खबर नहीं है। प्रशासन ने राहत की सांस लेते हुए स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि असम और पूर्वोत्तर का इलाका भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। यह क्षेत्र पूर्वी हिमालय की पर्वतमालाओं में स्थित है जहां यूरेशियन और सुंडा टेक्टोनिक प्लेटों का टकराव होता है। यही वजह है कि यहां अक्सर हल्के और मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं।

फिलहाल जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें