---Advertisement---

भूकंप के झटकों से कांपी म्यांमार की धरती, तीव्रता 4.8

On: January 24, 2025 6:49 AM
---Advertisement---

Earthquake: म्यांमार में आधी रात को भूकंप आया। म्यांमार में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया। इसके बाद लोग घर से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, गुरुवार की आधी रात को म्यांमार में भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंपप की तीव्रता 4.8 मापी गई। भारतीय समयानुसार रात 12:53 बजे यह भूकंप आया. भूकंप 106 किलोमीटर की गहराई पर आया। यह 24.68 N अक्षांश और 94.87 E देशांतर पर दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र म्यांमार में पृथ्वी की सतह से 106 किलोमीटर नीचे स्थित था। इस भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। किसी इमारत को नुकसान पहुंचा है या नहीं, यह भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

उत्तराखंड में भी महसूस हुए भूकंप के झटके

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी शुक्रवार की सुबह से भूकंप के अब तक तीन झटके महसूस किए गए हैं। सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। भूकंप के झटके सुबह 7 बजकर 42 मिनट पर महसूस किया गया। झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 3.5 और केंद्र उत्तरकाशी में होने की रिपोर्ट आई है। भूकंप के झटके काफी कमजोर थे, लेकिन लोगों को धरती हिलती महससू हुई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now