शनिवार को एशिया के दो देशों में धरती जोर से हिली। पहले उत्तरी जापान के पूर्वी होक्काइडो में रिक्टर स्केल पर 5.9 तीव्रता का भूकंप आया, और कुछ घंटे बाद चीन के जिलिन प्रांत में भी 5.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए।
जापान मौसम एजेंसी के मुताबिक, जापान में भूकंप का केंद्र नेमुरो प्रायद्वीप के दक्षिण-पूर्व में करीब 40 किलोमीटर गहराई पर था। राहत की बात यह है कि अब तक किसी नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं है और सुनामी का खतरा भी नहीं बताया गया है।
यह झटका स्थानीय समयानुसार रात 1:40 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता जापान के सात-स्तरीय भूकंपीय पैमाने पर 5 से थोड़ी कम थी। झटकों के बाद फायर एंड डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी ने आपात चेतावनी जारी की और लोगों से सतर्क रहने की अपील की।
वहीं दूसरी ओर, कुछ ही घंटों बाद चीन के जिलिन प्रांत, जो नॉर्थ कोरिया की सीमा से सटा इलाका है, वहां भी 5.5 तीव्रता के झटके दर्ज किए गए। दोनों देशों में भूकंप से फिलहाल किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लगातार भूकंपीय गतिविधियों से एशिया के उत्तरी इलाकों में चिंता बढ़ गई है।
उत्तरी जापान में 5.9 और चीन के जिलिन प्रांत में 5.5 तीव्रता का भूकंप, नहीं हुआ बड़ा नुकसान

By NitikaSingh
On: October 25, 2025 10:13 PM

---Advertisement---






