---Advertisement---

पूर्वी सिंहभूम नए डीसी अनन्य मित्तल ने पदभार संभाला,बोले लोकसभा विधानसभा चुनाव निष्पक्ष करना प्राथमिकता

On: February 14, 2024 4:05 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के नये उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बुधवार को प्रभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से कहा कि निष्पक्ष लोकसभा विधानसभा चुनाव संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा, सरकार की जो जनहित की योजनाएं हैं, उनका सही तरह से क्रियान्वयन हो।उनका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे। इस पर भी वह काम करेंगे।

अनन्य मित्तल उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और कार्यभार संभाला इस मौके पर डीडीसी मनीष कुमार और एसडीओ पीयूष मिश्रा ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने जमशेदपुर के पूर्व डीसी मंजूनाथ भजन्त्री को निर्वाचन कार्य से अलग रखने का आदेश दिया है।इसीलिए जब-जब चुनाव होता है तो मंजूनाथ भजन्त्री को चुनाव प्रक्रिया से अलग रखा जाता है।आमतौर से जिले के डीसी ही जिला निर्वाचन अधिकारी होते हैं, लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिले में निर्वाचन अधिकारी का काम डीसी मंजू नाथ भजन्त्री नहीं देख रहे थे।उनकी जगह डीडीसी मनीष कुमार को जिला निर्वाचन अधिकारी का कार्यभार दिया गया था। इसी के चलते डीसी मंजूनाथ भजन्त्री को पूर्वी सिंहभूम के डीसी पद से हटाया गया है, ताकि जो नये डीसी आए वह निर्वाचन का काम भी देख सकें। डीसी मंजू नाथ भजन्त्री पहले भी मधुपुर उपचुनाव में डीसी के पद से हटा दिए गए थे। बाद में उन्हें फिर डीसी बनाया गया था।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now