गढ़वा: सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने एक घंटे के नियमित साप्ताहिक कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में आज ऐसे लोगों को आमंत्रित किया था जो लोग कभी नशे की गिरफ्त में होते थे, किंतु अब वे पूरी तरह नशामुक्त जीवन जी रहे हैं। पहले नशे के चलते उनका परिवार तबाही के कगार पर पहुंच चुका था, किंतु उन्होंने अपनी इच्छा शक्ति के बदौलत नशे को ना कहा और धीरे-धीरे अब नशा मुक्त सामान्य जीवन जी रहे हैं।
