---Advertisement---

अनिल अंबानी पर ED ने फिर कसा शिकंजा, 1120 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त

On: December 5, 2025 6:52 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। वित्तीय अनियमितताओं और कथित बैंक धोखाधड़ी की जांच के तहत एजेंसी ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए समूह की 1,120 करोड़ रुपये मूल्य की 18 से अधिक संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है।

ED के अनुसार, जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है, उनमें रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की 7 प्रमुख संपत्तियां,रिलायंस पावर लिमिटेड की 2 संपत्तियां, रिलायंस वैल्यू सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की 9 संपत्तियां और इसके अलावा विभिन्न कंपनियों Reliance Venture Asset Management Pvt. Ltd., Fee Management Solutions Pvt. Ltd., Aadhar Property Consultancy Pvt. Ltd.,
Gamesa Investment Management Pvt. Ltd.
के नाम पर मौजूद फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक बैलेंस, शेयरहोल्डिंग और अनकोटेड निवेश भी जब्त किए गए हैं।

पहले भी हो चुकी है बड़े स्तर पर जब्ती

कुछ समय पहले भी ED ने इसी मामले में 1452 करोड़ रुपये और 7500 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर कार्रवाई की थी। नवीनतम कार्रवाई को जोड़ने पर अनिल अंबानी समूह से अब तक कुल 10,117 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं।

किस मामले में हो रही कार्रवाई?

यह पूरा मामला रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) से जुड़े कथित वित्तीय घोटाले तथा यस बैंक द्वारा किए गए संदिग्ध निवेश से संबंधित है। 2017 से 2019 के बीच Yes Bank ने RHFL में 2,965 करोड़ रुपये, RCFL में 2,045 करोड़ रुपये का निवेश किया था। लेकिन दिसंबर 2019 तक ये निवेश NPA बन गए। उस समय RHFL पर 1,353.50 करोड़ रुपये
RCFL पर 1,984 करोड़ रुपये का बकाया दर्ज था।

ED की जांच में क्या सामने आया?

एजेंसी का कहना है कि RHFL और RCFL को 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का सार्वजनिक धन मिला था। SEBI नियमों के चलते Reliance Nippon Mutual Fund को सीधे इन कंपनियों में निवेश की अनुमति नहीं थी, इसलिए कथित तौर पर Yes Bank के माध्यम से ‘सर्किटस रूट’ अपनाकर पैसा रिलायंस समूह की कंपनियों तक पहुँचाया गया। इसी संबंध में CBI द्वारा दर्ज FIR के आधार पर ED ने अनिल अंबानी, RCom और अन्य कंपनियों पर भी जांच शुरू कर दी है।

अब तक की कुल कार्रवाई

ED ने बताया कि नवीनतम कार्रवाई के बाद अनिल अंबानी समूह से जब्त कुल संपत्तियों की कीमत 10,117 करोड़ रुपये हो गई है। इसमें पहले की गई 8,997 करोड़ रुपये की कुर्की भी शामिल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now