रांची :- आर्मी जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशायल ने प्रेम प्रकाश को भी गिरफ्तार किया है। प्रेम प्रकाश जेल में ही बंद है। उसके ऊपर साहिबगंज में अवैध और मनी लांड्रिंग का मामला चल रहा है। अब जमीन घोटाला मामले में भी उसके ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं। ईडी ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी कोर्ट ने डिमांड पिटीशन पर सुनवाई करने के बाद पांच दिनों की रिमांड को मंजूर की है। शनिवार यानी 12 अगस्त से ईडी को सौंपने का आदेश दिया गया है।
जमीन घोटाला मामले में प्रेम प्रकाश की अहम भूमिका बताई जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपियों को वह बहुत लंबे समय से जानता है।