दिल्ली सीएम केजरीवाल को ED ने किंगपिन बताया, 600 करोड़ का घोटाला और कई गंभीर आरोप!
एजेंसी: प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है जहां 10 दिनों की डिमांड कोर्ट से मांगते हुए आरोपी की झड़ी लगा दी है जिसके कारण सीएम अरविंद केजरीवाल बुरे फंसते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल घोटाले का मास्टरमाइंड हैं के कविता ने 300 करोड रुपए दिए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि एक कंपनी की तरह लेनदेन होता था ज्यादातर केस की लेनदेन हुई है विजय नायर जो मुख्यमंत्री का बेहद करीबी है वह उनका राइट हैंड है मुख्यमंत्री के घर के पास ही रहता है। वह ही वसूली करता था बतौर बिचौलिया वसूली करता था और नहीं देने वालों को धमकाता था। प्रवर्तन निदेशालय ने यह भी कहा है कि पैसों का इस्तेमाल गोवा चुनाव में हुआ है। गोवा में 45 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। आम आदमी पार्टी एक कंपनी की तरह चल रही थी गोवा में चार रास्तों से पैसा पहुंचा। 400 करोड रुपए का मुनाफा कमाया और ₹100 करोड़ की रिश्वत ली गई। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि पूरे भ्रष्टाचार की साजिश अरविंद केजरीवाल नहीं रची है। केजरीवाल ने दूसरे नेताओं के साथ मिलकर रची है साजिश।केजरीवाल ने जानबूझकर समन नहीं माने। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि जो भी आरोप लगाए हैं सबके सबूत उनके पास है। मनी ट्रेल और सीडीआर चैट उनके पास उपलब्ध है और कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी हैं।
गोवा चुनाव में साउथ ग्रुप से मिले पैसे का इस्तेमाल हुआ।
खबरों के मुताबिक एड ने अपना पक्ष रख दिया है अब अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी पक्ष रख रहे हैं। जिन्होंने रिमांड देने का विरोध किया है और कहा है कि ऐसे ही रिमांड नहीं मिलती है सबूत देने पड़ते हैं और गवाह पेश करने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि मनी ट्रेल गिरफ्तारी का आधार कैसे! ईडी बताए गिरफ्तारी क्यों! उन्होंने कहा कि पहली बार किसी सिटिंग सीएम को गिरफ्तार किया गया है।ईडी केवल लगातार तीन-चार नाम उछाल रही है। हो सकता है गवाहों के साथ कोई डील की गई हो। उन्होंने कहा है कि चुनाव के चलते सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है।
इधर पेशी के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मेरा जीवन देश को समर्पित है।
- Advertisement -