ईडी ने कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े 17 ठिकानों पर एक साथ की छापेमारी,कई दस्तावेज बरामद; एक साल से थी तैयारी
अंबा प्रसाद के धुर्वा स्थित विधायक आवास रांची, एफ- 44, योगेंद्र साव के कलावती हॉस्पिटल के समीप, हुरहुरी रोड, हजारीबाग के अलावा, हैविकॉन्स प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अष्ठभुज माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मां अष्ठभुज सिरेमिक, वी कनेक्ट इंडिया, मां कामाख्या कांक्रिट्स, लक्ष्मण सिरेमिक एंड मिनरल्स इसके अलावा इन जगहों पर की गई छापेमारी
एफआईआर के आधार पर कार्रवाई
- Advertisement -