रांची: झारखंड सरकार में ऊर्जा एवं गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार को कथित रूप से जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने 3 जनवरी को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। इस पर जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने सीएम हेमंत सोरेन पर तंजी करते हुए कहा है कि “#ED का एक और समन जारी। इस बार समन गया है ऊर्जा एवं गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार की धर्मपत्नी प्रीति कुमार को किसी ज़मीन घोटाला के मामले में।” इसके बाद उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा है कि “ज़मीन घोटाला मे बार बार के समन पर जब बहुत बड़े और कम बड़े ED के पास नहीं गए तो ये क्यों जाएँगी और गईं भी क्या होगा?”
https://x.com/roysaryu/status/1740377055555092804?t=6IKjATo8B5lzZ6jWZNdDgw&s=08










