रांची: कथित जमीन घोटाले में केंद्रीय एजेंसी ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने उनके आवास पहुंचने वाली है। इसी बीच मुख्यमंत्री आवास पर हलचल तेज हो गई है। एक ओर मुख्यमंत्री आवास में स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव बेबी देवी आदि के पहुंचने की खबर है वहीं दूसरी ओर हजारों झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री आवास के पास पहुंच गए हैं जो हाथों में झंडा और बैनर लिए हुए हैं। जिन्होंने पुलिस बेर कटिंग तोड़ने का किया है प्रयास। पुलिस उन्हें रोक रही है।
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से एसपी चंदन सिन्हा भी मुख्यमंत्री आवास पहुंच वहां की सुरक्षा व्यवस्था की जायजा ले चुके हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि थोड़ी देर में ही ईडी की टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंच सकती है और उनसे पूछताछ कर सकती है।
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं और आदिवासी संगठनों में आक्रोश है। जिन्होंने कल राज भवन जाकर जोरदार प्रदर्शन भी किया था। झामुमो कार्यकर्ताओं का कहना है कि ईडी भाजपा के इशारे पर काम कर रही है मुख्यमंत्री को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। वहीं आदिवासी संगठनों ने धमकी दी है कि मुख्यमंत्री के खिलाफ यदि एक्शन होता है तो वे जोरदार विद्रोह करेंगे।