साहिबगंज :- एक हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डीएसपी राजेंद्र दुबे को समन भेजा है।
अधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि उन्हें चार सितम्बर को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया गया है। राजेंद्र दुबे वर्तमान में साहिबगंज के डीएसपी के पद पर पदस्थापित हैं। इससे पहले बीते नौ दिसम्बर 2022 को ईडी ने दुबे से ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ की थी।
ईडी को यह जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के रसूख का इस्तेमाल कर राजेन्द्र दुबे ने भी काफी संपत्ति अर्जित की है। ईडी ने डीएसपी से उनके और उनके रिश्तेदारों के जमीन बैंक सहित कई तरह के कागजातों की डिमांड की है, ताकि उसकी जांच की जा सके।