एक दर्जन ‘आप’नेताओं के यहां ईडी की रेड, सीएम केजरीवाल के निजी सचिव विभव के यहां भी,मंत्री आतिशी का एजेंसी पर गंभीर आरोप
दिल्ली: ईडी की आम आदमी पार्टी के 12 से ज्यादा ठिकानों पर रेड जारी है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक यह छापामारी रेड जल बोर्ड कथित घोटाला के मामले में मनी लांड्रिंग के तहत चल रही है।जिसमें केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार और शलभ कुमार सहित कई नेताओं के घर छापेमारी की जा रही है। जल बोर्ड के पूर्व मेंबर के यहां रेड भी छापेमारी जारी है। मनी लांड्रिंग के मामले में रेड की गई है।
इधर बताया जाता है कि आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी प्रेस कांफ्रेंस करने वाली थी इसी दौरान यह रेड हुई है। आखिरकार अतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और ईडी के जांच पर सवाल उठा दिया है।रेड के बावजूद भी ईडी के खिलाफ आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कैबिनेट मंत्री आतिशी ने ईडी पर लगाया आरोप, कहा “एक्साइज़ जांच मामले में जितनी भी जितनी भी इंटेरोगेशन और पूछताछ की गई है उन सबके ऑडियो फाइल ईडी ने डिलीट कर दी है, ईडी का पूरा केस ही गवाहों और आरोपियों के बयान पर ही आधारित है और अब उसके ऑडियो डिलीट कर दिए गए हैं।”
उन्होंने ईडी के जांच में ही घोटाले का आरोप लगाया है।
- Advertisement -