अहमदाबाद और मुंबई में इडी की रेड, 13.7 करोड़ जप्त
एजेंसी : मजदूरों का खाता खोलने के लिए पहचान पत्र का इस्तेमाल कर 196 करोड़ इन खातों से ट्रांसफर किए जाने के मामले में मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने अहमदाबाद और मुंबई में दबिश दी। जहां से करीब 13.7 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मजदूरों के पहचान पत्र का इस्तेमाल बैंक खाते खोलने के लिए किया गया था और फिर इन बैंक खातों का उपयोग करके लगभग 196 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे. इस मामले में मुख्य आरोपी मालेगांव निवासी सिराज मेमन है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ईडी ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस मामले में भेसनिया वली मोहम्मद को गिरफ्तार किया था, जिसने हवाला चैनल के लिए बैंकों से करोड़ों रुपये की निकासी की थी, वलीमोहम्मद एक वेतनभोगी कर्मचारी है और उसे प्रति माह 33000 रुपये वेतन मिलता था, लेकिन वह अपने एम्प्लॉयर के आदेश पर करोड़ों रुपये की निकासी में शामिल था. वलीमोहम्मद की पहचान कंपनी में एमडी के रूप में की गई है, जिसे मोहम्मद समद या चैलेंजर किंग के रूप में भी जाना जाता है, जो मामले में वांछित है.
- Advertisement -