अवैध पत्थर खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार, DC रामनिवास समेत 30 लोगों को ED ने भेजा समन, आज होगी पूछताछ
रांची/डेस्क :– झारखंड में मनी लांड्रिंग केस में जांच कर रही ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार, DC रामनिवास समेत 30 लोगों को समन भेजा है। साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन मामले में ईडी सोमवार से लगातार पूछताछ करने वाली है। इसी सप्ताह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी ईडी के पत्र के आलोक में जवाब देना है।
ईडी ने साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव को समन कर 11 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने ईडी को पत्र भेजकर कैबिनेट की बैठक के निर्णय का हवाला दिया था। उन्होंने ईडी को पत्र भेजकर बताया कि जब तक सरकार उन्हें अनुमति नहीं देगी, तब तक वे जांच एजेंसी के सामने उपस्थित नहीं हो सकते हैं।
- Advertisement -