नई दिल्ली: कथित शराब घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी को पहले ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को सुप्रीम कोर्ट से आज जोरदार झटका लगा है उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है और इस वर्ष उनके जेल से बाहर आने की उम्मीद नहीं है। इसी बीच खबर आ रही है कि इसी मामले में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। ED ने उन्हें नोटिस भेजा है और 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। ED ने दिल्ली की नई शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए केजरीवाल को बुलाया है।
इससे पहले सीएम को सीबीआई ने अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुलाया था।