धन शोधन मामले में ईडी के समन पर सुप्रीम कोर्ट ने सीएम हेमंत को दी बड़ी राहत…!

ख़बर को शेयर करें।

रांची: सुप्रीम कोर्ट ने कथित धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के मामले में सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है।आज इस मामले में हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति अनुरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ को जानकारी दी गई कि सीएम हेमंत सोरेन की जगह उनकी ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अधिवक्ता मुकुल रोहतगी उनका पक्ष रखेंगे।जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर अगली तिथि 18 सितंबर को तय कर दी।

वही रिपोर्ट्स के मुताबिक एक जूनियर अधिवक्ता के अनुरोध पर सोमवार 18 सितंबर सुनवाई तिथि तय की गई और सीएम हेमंत की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रहतोगी के द्वारा बहस करने की अनुरोध को स्वीकार कर लिया।

गौरतलब हो कि झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन ने रांची में ईडी के कार्यालय में 14 अगस्त को उपस्थित होने और धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए भेजे गए समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

शीर्ष अदालत का रुख किया है। इससे पहले,

इसके पहले भी ईडी के बुलावे पर सीएम हेमंत सोरेन रांची स्थित जोनल कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए थे और उन्होंने कथित रूप से चिट्ठी भेज कर कहा था कि उनकी याचिका पर जब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है तो फिर से दोबारा ईडी समन न करें।

इसके पूर्व के ईडी के समन पर सीएम हेमंत ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए कथित रक्षा भूमि घोटाला मामले में ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।

ईडी ने राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े एक अन्य धनशोधन मामले में पिछले साल 17 नवंबर को झामुमो के नेता हेमंत सोरेन (48) से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।

केंद्रीय जांच एजेंसी एक दर्जन से अधिक भूमि सौदों की जांच कर रही है, जिसमें रक्षा भूमि से संबंधित एक सौदा भी शामिल है। इस मामले में कथित तौर पर माफिया, बिचौलियों और नौकरशाहों के एक समूह ने मिलीभगत करके जाली दस्तावेज बनाये थे।

ईडी ने राज्य में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें हेमंत सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा भी शामिल हैं।

Satyam Jaiswal

हर जिला अस्पताल को मिलेंगी 4-4 नई एंबुलेंस : डॉ. इरफान अंसारी

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के…

5 hours

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही करें सुनिश्चित : चमरा लिंडा

रांची: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा…

6 hours

‘दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा’, पीएम मोदी का कांग्रेस को करारा जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में…

6 hours

झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना : मुख्य सचिव

रांचीः झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव…

6 hours

पूर्व मंत्री मिथिलेश ने सपरिवार किया रूद्राभिषेक, गढ़वा की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

गढ़वा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर…

7 hours

लातेहार: रेलवे स्टेशन कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 3.9 लाख रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टोरी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी से…

8 hours