---Advertisement---

ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को ED का समन, 22 सितंबर को होगी पूछताछ

On: September 16, 2025 12:40 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। ईडी ने उथप्पा को 22 सितंबर को तलब किया है। यह मामला कुख्यात 1xBet कंपनी से जुड़ा है, जिस पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।

ईडी इस पूरे केस की जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से एजेंसी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।

रैना और धवन से पहले ही हो चुकी है पूछताछ

इससे पहले ईडी टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ कर चुकी है। अब रॉबिन उथप्पा तीसरे पूर्व क्रिकेटर हैं जिन्हें इस मामले में दिल्ली बुलाया गया है। फिलहाल, उथप्पा एशिया कप 2025 की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं।

फिल्मी जगत के चेहरे भी घेरे में

इस केस की जांच सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है।

तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद और अभिनेत्री मीमी चक्रवर्ती का बयान भी दर्ज किया गया।

बंगाली अभिनेता अंकुश हजरा मंगलवार को ईडी के सामने पेश हुए।

वहीं, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, जो 1xBet की इंडिया ब्रांड एंबेसडर रही हैं, उनकी भी पेशी जल्द होनी है।


क्या है 1xBet?

1xBet खुद को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त ऑनलाइन बुकी बताता है। कंपनी का दावा है कि वह पिछले 18 साल से इस बिज़नेस में है और उसके प्लेटफॉर्म पर ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर सट्टा लगा सकते हैं। फिलहाल, उनकी वेबसाइट और ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं।

आरोप क्या हैं?

ईडी की जांच में सामने आया है कि इन ऐप्स के ज़रिए आम लोगों और निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया। बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की गई। धन शोधन (Money Laundering) की आशंका है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now