---Advertisement---

हेमंत सोरेन और भानु प्रताप को आमने-सामने बैठाकर ED करेगी पूछताछ, हो सकते हैं बड़े खुलासे

On: February 6, 2024 7:36 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

रांची:- ईडी के अधिकारियों ने भानु प्रताप प्रसाद को चार दिनों के रिमांड पर जेल से बाहर लाया है। मंगलवार की सुबह पौने बारह बजे ईडी की टीम भानु प्रताप प्रसाद को लेकर हिनू स्थित कार्यालय पहुंचे। अब ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन और भानु प्रताप प्रसाद को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जायेगी। चार दिनों के रिमांड पर भानु प्रताप प्रसाद को ईडी ने जेल से लाया है। आमने-सामने पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासा होने की संभावना जतायी जा रही है। हालांकि, हेमंत सोरेन का बुधवार को रिमांड अवधि की अंतिम दिन है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now