---Advertisement---

GST घोटाला मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, 60 लाख रुपए किए जब्त

On: May 23, 2025 4:54 AM
---Advertisement---

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमशेदपुर में हुए ‌800 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले से जुड़े केस की जांच के दौरान कागजी कंपनियों के 10 बैंक खाते में पड़े 60 लाख रुपये जब्त किये हैं। ईडी ने एक आरोपित कोलकाता के कारोबारी शिव कुमार देवड़ा को रिमांड पर भी लिया है। रिमांड पर लिए गए आरोपित से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।मामले में ईडी ने पूर्व में तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें जमशेदपुर के जुगसलाई का कारोबारी विक्की भालोटिया, कोलकाता के कारोबारी अमित गुप्ता व मोहित देवड़ा शामिल हैं। तीनों वर्तमान में रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं।

जीएसटी घोटाला मामले में ईडी ने सात व आठ मई को रांची, जमशेदपुर व कोलकाता स्थित आरोपित व्यवसायियों के ठिकानों पर छापामारी की थी। इस छापामारी में आरोपितों के मोबाइल, डिजिटल साक्ष्य सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए गए थे।

जांच के दौरान यह भी पाया गया कि आरोपी फर्जी जीएसटी बिल तैयार करते थे और आइटीसी का गलत लाभ लेते थे। जांच के दौरान आरोपियों द्वारा करीब 14,325 करोड़ रुपये का फर्जी बिल तैयार करने की पुष्टि हुई थी।फिलहाल ईडी इस केस के मास्टरमाइंड शिव कुमार देवड़ा को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रहा है। उल्लेखनीय है कि इस केस में ईडी ने छापेमारी के दौरान सबसे पहले विक्की भलोटिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद नौ मई को कोलकाता में छापेमारी के दौरान शिव देवड़ा, मोहित देवड़ा और अमित गुप्ता की गिरफ्तारी गयी थी। गिरफ्तारी के बाद तीनों को वहां से ट्रांजिड रिमांड पर रांची लाकर न्यायिक हिरासत में होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम

बिहार वि०स० चुनाव के पहले राजद नेता तेजस्वी फुल एक्शन मोड में, 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

सरायकेला:रंगामटिया में ग्रामीणों ने बैल बैल तस्करी कर ले जा रहे स्कॉर्पियो को रोका,बैलों को उतार गाड़ी फूंका

नकली कफ सिरप,दवाओं के खिलाफ झारखंड स्वास्थ्य मंत्री गंभीर,दी चेतावनी, बोले पकड़े जाने पर दुकान सील और जेल

बोकारो: छठ व्रत पर छुट्टी पर आए आईआरबी जवान की गोली मारकर हत्या, मची सनसनी