ख़बर को शेयर करें।

साहिबगंज: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार सुबह जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला स्थित कबाड़ी व्यवसायी संतोष दास उर्फ बबलू गुप्ता के घर पर चार सदस्यीय ईडी टीम ने दबिश दी। टीम में एक महिला अधिकारी भी शामिल हैं।


सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई अब तक जारी रही। टीम घर के अलग-अलग हिस्सों की तलाशी ले रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है। ईडी की इस अचानक छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया। पूरे परिसर को सुरक्षा घेरे में लेने के बाद टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई सीधे तौर पर गोवा में दर्ज एक मामले से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि यह मामला बबलू गुप्ता की बड़ी बेटी आंचल गुप्ता से संबंधित है, जो हाल ही में गोवा से साहिबगंज लौटी हैं। ईडी की टीम उनके आर्थिक लेन-देन और गतिविधियों से संबंधित दस्तावेज व सबूत तलाश रही है।

एजेंसी फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोवा में हुए संदिग्ध और बड़े वित्तीय लेन-देन में आंचल गुप्ता की क्या भूमिका रही। तलाशी के दौरान टीम कागजात और डिजिटल डिवाइस की बारीकी से पड़ताल कर रही है। हालांकि, अब तक ईडी की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि साहिबगंज में यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है। जिले में इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय अवैध खनन और वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़े मामलों में छापेमारी कर चुका है। ताजा दबिश ने जिले के राजनीतिक और कारोबारी हलकों में हलचल पैदा कर दी है।