ख़बर को शेयर करें।


पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के पुत्र पर ईडी की नजर, कई कंपनियों और जमीन खरीद की जांच तेज

झारखंड वार्ता डेस्क

रांची/हजारीबाग। पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व पूर्व विधायक निर्मला देवी के पुत्र और बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज की आर्थिक गतिविधियों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी जांच तेज कर दी है। जांच में यह सामने आया है कि अंकित राज ने पिछले पांच वर्षों (2019–2023) के दौरान हजारीबाग जिले के विभिन्न 15 रजिस्ट्रियों के माध्यम से करीब 8 एकड़ भूमि खरीदी है, जिसकी कागजी कीमत लगभग 1.70 करोड़ रुपये दर्ज है।

ईडी को अवैध कमाई और बालू कारोबार से लिंक का शक

ईडी की प्रारंभिक जांच में अंकित राज को बालू के साथ-साथ अन्य कई व्यवसायों में संलिप्त पाया गया है। उसकी कंपनियों में कुछ करीबी लोग भी साझीदार हैं। मेसर्स अंकित राज सैंड स्टॉकयार्ड, मेसर्स एसकेएस इंटरप्राइजेज और मां अष्टभुजा सिरामिक्स जैसी कंपनियों पर उसका पूर्ण नियंत्रण बताया गया है। ईडी को आशंका है कि इन कंपनियों के माध्यम से अवैध बालू कारोबार से अर्जित धन को जमीन और अन्य माध्यमों में निवेश किया गया है।

इन इलाकों में की गई जमीन की खरीद

अंकित राज द्वारा जिन 15 रजिस्ट्रियों के माध्यम से जमीन खरीदी गई है, उनमें प्रमुखतः हजारीबाग जिले के केरेडारी, नयाखाप, हुपाद, नवादा, सिकरी, भदईखाप, सादमपुर और बहोरनपुर जैसे इलाके शामिल हैं।
इनमें सबसे महंगी रजिस्ट्री कैंटोनमेंट क्षेत्र की है, जहां सिर्फ 8 डिसमिल जमीन के लिए 75 लाख रुपये का भुगतान दर्शाया गया है।

जमीन खरीद का वर्षवार ब्योरा:

2019: 2 रजिस्ट्री

2020: 1 रजिस्ट्री

2021: 4 रजिस्ट्री

2022: 2 रजिस्ट्री

2023: सर्वाधिक रजिस्ट्री (6)


तेजी से बढ़ा निवेश, ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका

ईडी को इस बात पर विशेष संदेह है कि 2019 से 2023 के बीच अंकित राज की आय में अचानक हुई वृद्धि, बालू कारोबार के जरिए अवैध कमाई से जुड़ी हो सकती है। वर्ष 2020 में जहां मात्र एक संपत्ति की रजिस्ट्री हुई, वहीं 2023 में रजिस्ट्री की संख्या छह हो गई, जो स्पष्ट रूप से निवेश की तेज़ रफ्तार को दर्शाती है।

अब आगे क्या?

ईडी द्वारा दर्ज कंपनियों, बैंक खातों, लेन-देन और जमीन खरीद के लिए किए गए भुगतान के स्रोतों की गहनता से जांच की जा रही है। संभावना है कि आने वाले दिनों में पूछताछ और समन जारी किए जाएंगे।











Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *