ईडी का खौफ:जमीन घोटाले से संबंधित फाइलें अंचल कार्यालयों से भूत कर रहे हैं गायब!

On: September 11, 2023 6:31 AM

---Advertisement---
रांची: प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के द्वारा ताबड़तोड़ छापामारी और लोगों को दबोचा जाने का खौफ घोटालेबाजों और इससे जुड़े अफसरों में इस कदर कायम हो गया है कि अब अफसर दलाल ऑन को बचाने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। खबर है कि ईडी के डर से रांची, हजारीबाग, रामगढ़, देवघर, सिमडेगा, खूंटी सहित राज्य के कई जिलों में फर्जी तरीके से किए गए म्यूटेशन, व जमाबंदी खोलने के आदेश से संबंधित फाइलें अपर समाहर्ता (एसी), भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) सहित विभिन्न अंचलों से गायब हो रही हैं।संबंधित कार्यालय के अफसर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करा अपनी गर्दन बचा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार रांची में एकबार फिर बेशकीमती जमीन का दस्तावेज गायब कर दिया गया है। हिनू मौजा के खाता संख्या 328 के प्लॉट संख्या 514 की 1.55 एकड़ जमीन का लगान निर्धारण गलत तरीके से 1989-90 में बिल्टु अली और करना भुईया के नाम से कर दिया गया था।
2013 में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। तत्कालीन एसडीओ रामानंद प्रसाद सिंह, डीसीएलआर सुबोध कुमार गुप्ता, सीओ नरेश कुमार, अंचल निरीक्षक राजदेव दुबे और हल्का कर्मचारी अवधेश शर्मा सहित 27 लोग अभियुक्त बनाए गए थे। जांच आगे बढ़ी तो दस्तावेज गायब हो गए। सदर सीओ अमित भगत ने 8 सितंबर को कोतवाली थाना में अज्ञात पर केस दर्ज कराया है।