बोकारो: बोकारो में हुए 100 एकड़ से ज्यादा के वन भूमि घोटाले मामले में ईडी ने झारखंड की राजधानी रांची सहित कई अन्य शहरों के करीब एक दर्जन के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। प्रवर्त्तन निदेशालय की टीम ने मनमोहन कंट्रक्शन ऑफिस,वन विभाग ऑफिस, निबंधन कार्यालय, अंचल कार्यालय और इजहार हुसैन के आवास छापेमारी की है। सरकारी कार्यालय में ईडी की छापेमारी से हड़कम्प मचा है। इधर रांची के लालपुर, बरियातू सहित बोकारो और रामगढ़ इलाके के कुछ जगहों पर रेड हुआ है।