---Advertisement---

हेमंत सोरेन को ईडी का सातवां समन, कहा – 2 दिन में बताएं पूछताछ के लिए जगह, समय और तारीख

On: December 30, 2023 3:28 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

रांची:- ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार को सातवां समन जारी किया। समन में लिखा है कि इस बार आपको पीएमएलए (PMLA) की धारा 50 के तहत बयान दर्ज कराने का आखिरी मौका दिया जा रहा है। वे खुद पूछताछ के लिए जगह, समय और तारीख बताएं। उनके बताए जगह पर, समय पर व तारीख पर अधिकारी जाकर पूछताछ करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दो दिन में कार्यालय में लिखित जानकारी देने को कहा गया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन में लिखा है कि ‘वे जानबूझकर इस मामले की जांच से बच रहे हैं और समन की अवहेलना कर रहे हैं। अगर अब जानबूझकर समन की अवहेलना की जाती है तो ईडी के पास पीएमएलए (PMLA) की धारा के तहत उचित कार्रवाई करने का अधिकार है।’ समन में यह भी कहा गया है कि 6 समन जारी करने पर भी आपकी ओर से निराधार कारण बताया गया और आप ईडी कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए, इस वजह से अनुसंधान में बाधा आ रही है।

उपनिरीक्षक के घर मिले दस्तावेज के संबंध में होनी है पूछताछ

ईडी ने लिखा है कि “बड़गाईं अंचल के उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के घर से छापेमारी में जमीन से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिले थे। ईडी उसकी जांच कर रहा है। इस मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। आपकी संपत्ति का भी विवरण प्राप्त करना है इसलिए पूछताछ जरूरी है, क्योंकि यह सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ का विषय है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now