---Advertisement---

पाकुड़ में SDPI कार्यालय में छापेमारी कर वापस लौटी ईडी की टीम, कई दस्तावेज ले गई साथ

On: March 7, 2025 9:04 AM
---Advertisement---

पाकुड़: प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पाकुड़ में एसडीपीआई कार्यालय में घंटों छापेमारी की। इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष हंजेला शेख से घंटों पूछताछ की और कई अहम दस्तावेज अपने साथ ले गई।

एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष हंजेला शेख ने पत्रकारों को बताया कि ईडी की टीम तीन दस्तावेज अपने साथ लेेकर गई है, इसमें क्या है हम ये नहीं बता सकते। हंजेला शेख ने आगे कहा कि ईडी के अधिकारियों ने पार्टी फंड के बारे में पूछताछ की और मेरे द्वारा दिये गये जवाब से अधिकारी संतुष्ट नजर आये। उन्होने आगे कहा कि एसडीपीआई के बढ़ते प्रभाव से केंद्र सरकार चिंतित है इसलिए बेवजह केंद्रीय एजेंसी के द्वारा परेशान किया जा रहा है। हमारे नेता एमके फैजी को गिरफ्तार कर एसडीपीआई का अस्तित्व खत्म करना चाहती है लेकिन वे सफल नहीं होंगे।

एसडीपीआई एक राजनीतिक पार्टी है और ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं है जो देश के खिलाफ हो। उन्होंने कहा कि पार्टी संविधान का सम्मान करते हुए देश के दबे-कुचले लोगों की आवाज बनने और उन्हें जनता के बीच पेश करने के लिए संवैधानिक तरीके से काम करती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now