---Advertisement---

शिक्षित शिक्षक संघ ने राज्यपाल से की मुलाकात, जेटेट परीक्षा को जल्द कराने की मांग

On: March 9, 2025 4:57 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के प्रशिक्षित शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल आज प्रदेश अध्यक्ष महिपाल महतो के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला और राज्य में जल्द से जल्द झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) आयोजित करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को बताया कि पिछले आठ साल से जेटेट परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है, जिसके कारण लाखों शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को प्रभावित हो रहे हैं और शिक्षक नियुक्ति में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।

साथ ही, प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में सहायक आचार्य बहाली प्रक्रिया में व्याप्त विसंगतियों के बारे में भी राज्यपाल को अवगत कराया और बताया कि झारखंड उच्च न्यायालय ने कई विषयों (कुड़माली, पंचपरगनिया और उर्दू) के परीक्षा को रद्द कर दिया है। इस कारण, उन्होंने जेटेट परीक्षा आयोजित कर नए सिरे से बहाली की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। इस मुलाकात में महिपाल महतो, मनीष कुमार, योगेंद्र महतो और अरुण कुमार भी शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now