---Advertisement---

सिसई: चार शिक्षकों के भरोसे 421 विद्यार्थियों की पढ़ाई

On: August 10, 2024 4:03 PM
---Advertisement---

सिसई (गुमला): प्रखंड मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर राजकीय कृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोड़ेदाग मौजूद है। इस विद्यालय में शिक्षा विभाग के लापरवाही के कारण विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। ऐसा ही एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है, जिसको आप भी जानकर हैरान हो जाएंगे। सचमुच शिक्षा विभाग इतना लापरवाह है। विभाग के लापरवाही के कारण विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

हम बात कर रहे हैं सिसई प्रखंड के राजकीय कृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोडेदाग का, जहां मात्र चार शिक्षक हैं। चार शिक्षकों के भरोसे ही 421 विद्यार्थियों वाला उच्च विद्यालय चल रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनमोहन मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में कुल 421 विद्यार्थी नामांकित है, वहीं उन्होंने कहा की विद्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर कोई भी मध्य विद्यालय नहीं है। जिसके कारण आसपास के गांव के सभी बच्चे इसी विद्यालय में पढ़ने आते हैं। विद्यालय में भवन और शिक्षकों की कमी का जानकारी विभाग को कई बार दिया जा चुका है परंतु विभाग के द्वारा भी कोई पहल नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में कठिनाई हो रही है।

शिक्षकों और विद्यार्थियों ने गुमला उपायुक्त, शिक्षा विभाग, स्थानीय जनप्रतिनिधि से विद्यालय भवन का निर्माण और तत्काल में विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षक भेजने का मांग किया है। वहीं आपको बताते चलें कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में विद्यालय होने के बावजूद विद्यार्थी खेल,शिक्षा, गीत संगीत में आगे हैं। शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के संख्या एवं कला को देखते हुए इस गंभीर समस्या को तत्काल संज्ञान में लेकर सभी विषयों का शिक्षक भेजने का काम करें। ताकि गरीब किसान मजदूर के बेटा बेटी भी संस्कार के साथ खेलकूद, गीत संगीत में निपुण होकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now