---Advertisement---

शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए : डीसी

On: November 15, 2025 5:36 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

गढ़वा: झारखंड राज्य स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नीलांबर-पीतांबर बहुउद्देशीय भवन में जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी दिनेश कुमार यादव, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनुराग मिंज और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुलदीपक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में सभी प्रखंडों से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 12 के लिये आयोजित कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला, निबंध लेखन, नृत्य, गायन, नाटक और कथा वाचन जैसी प्रस्तुतियां हुई। विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर डीसी श्री यादव ने कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिये, बल्कि कला, साहित्य, नृत्य, संगीत और नाटक जैसी गतिविधियां बच्चों के समग्र विकास के लिये आवश्यक है। उन्होंने बिरसा मुंडा जयंती का उल्लेख करते हुये कहा कि उनके जीवन मूल्य साहस, समर्पण और सामाजिक उत्थान की प्रेरणा देते हैं। विद्यार्थियों को उनके जीवन से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिये।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच मिलता है और उन्हें नये अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी और इसे समग्र शिक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारी, संकुल समन्वयक, शिक्षक और कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now