झारखंड वार्ता संवाददाता
धुरकी(गढ़वा): जिले के उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को धुरकी प्रखंड के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता, संसाधनों की उपलब्धता, मध्याह्न भोजन, छात्र उपस्थिति और स्वच्छता व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की।

निरीक्षण की शुरुआत खाला स्थित पीएम श्री विद्यालय से हुई, जहां डीसी ने कक्षा में पहुंचकर छात्रों से सीधे सवाल-जवाब किए। उन्होंने पाया कि पढ़ाई की गति संतोषजनक नहीं है। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने शिक्षकों को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि “लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, दोषी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है।”
स्वच्छता और भोजन व्यवस्था की जांच
डीसी ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। भोजन संतोषजनक पाया गया, लेकिन उन्होंने रोजाना निगरानी और समय पर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे छात्रों तक पहुँचना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान गढ़वा डीएसई और धुरकी सीओ सह बीडीओ विमल कुमार सिंह भी मौजूद थे। अधिकारियों ने विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
जनता की समस्याएं भी सुनीं
विद्यालय निरीक्षण के बाद डीसी धुरकी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और जनता की समस्याएं सुनीं। मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छोटी समस्याएं प्रखंड स्तर पर ही निपटाई जाएं और जटिल मामलों को वे सीधे जनता दरबार में सुनेंगे।
बच्चों के भविष्य को सर्वोच्च प्राथमिकता
डीसी ने स्पष्ट कहा कि बच्चों का भविष्य हमारी जिम्मेदारी है। शिक्षा व्यवस्था, स्वच्छ वातावरण और योजनाओं का सही क्रियान्वयन सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण और समीक्षा बैठक में धुरकी प्रखंड के सभी पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।