---Advertisement---

बिशुनपुरा में दिखा भारत बंद का असर, सड़कों पर उतरे बंद समर्थक

On: August 21, 2024 2:46 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा):- अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति(एसटी-एससी) आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ 21 अगस्त दिन बुधवार को भारत बंद का बिशुनपुरा बाजार में दिखा मिला जुला असर। भारत बंद को लेकर बसपा,भीम आर्मी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पारम्परिक गाजे बाजे के साथ बुधवार के सुबह से ही बिशुनपुरा संध्या मोड़ से होते हुए ग्रामीण बैंक मोड़ तक पहुंचकर सड़क जाम करते हुए बीच सड़क पर टेंट लगाकर बैठ गए। हालांकि भारत बंद के दौरान बिशुनपुरा में मुख्य बाजार क्षेत्र से शंकर मोड़, गांधी चौक के सभी दुकानें पूर्व की भांति खुली रही लेकिन इसका असर कहीं-कहीं देखने को मिला।

भारत बंद के समर्थन में उतरे बसपा नेता सुदामा राम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आरक्षण के नाम पर दलितों को बांटने का काम किया जा रहा है। पहले जिस तरह से आरक्षण मिल रहे थे, उसी तरह से आरक्षण मिलते रहना चाहिए ना कि आरक्षण में भी आरक्षण तय करनी चाहिए। वहीं उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा केंद्र सरकार होश में आओ, आरक्षण सुधार पर सुप्रीम कोर्ट रोक लगाओ आदि नारे लगाए।

इस मौके पर बसपा नेता मनोज कुमार रवि, सुदामा राम, शंकर राम, करीमन राम, दयाशंकर प्रसाद, पंकज कुमार, यतेंद्र कुमार रवि, अजय कुमार रवि, यशविंद्र रवि, मोहित कुमार, विशाल कुमार, छोटू कुमार राम, अंगद कुमार, विनय कुमार, रोहित राज, मुन्नी डोम, कृष्णा डोम, अखिलेश कुमार रवि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now