---Advertisement---

लोकसभा में राहुल गांधी के हिंदू हिंसक वाले बयान के विरोध फूंका पुतला, हिंदू समाज से माफी मांगे राहुल : सोमेश्वर

On: July 7, 2024 2:23 AM
---Advertisement---

विजय मिश्रा

गुमला (सिसई) :– लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हिंदू समाज के नाम पर के बयान के विरोध में सिसई प्रखंड के ग्राम पुसो के अंबेडकर चौक के पास आदिवासी नेता सोमेश्वर उरांव के नेतृत्व में हिंदू समाज के समस्त लोगों ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया। इस दौरान लोगों ने राहुल गांधी मुर्दाबाद, मोहब्बत की दुकान नफरत फ़ैलाने वाले हिंदू विरोधी राहुल मुर्दाबाद,राहुल गांधी होश में आओ, राहुल तेरी मनमानी नहीं चलेगी, हिंदू को अपमान करना बंद करो, विदेशी राहुल इटली वापस जाओ आदि का नारा लगाते हुए बहिष्कार भी किया। मौके पर सोमेश्वर उरांव ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदू समाज को हिंसक कहा है,जो विवादित है। हिंदू हमेशा से सहिष्णु रहा है।

राहुल गांधी ने देवी देवता को लेकर गलती बयानबाजी की है। मोहोब्बत की दुकान में नफरत फ़ैलाने वाले हिंदू विरोधी राहुल कभी समाज हित के लिए नहीं सोच सकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो बयान दिया है,उसको लेकर मुकदमा दर्ज होनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष होने के कारण राहुल गांधी को सदन में जिम्मेदारी पूर्वक बयान देना चाहिए। कहा कि राहुल गांधी को अपने बयान पर हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए।

मौके पर प्रवीण ओहदार, सुरेश राम, शंकर राम, मदन राम, उदित महतो, देव मोहन महतो, राजेश महतो, निर्भय महतो, राजदेव साहू, नवल राम, बिरया उरांव के साथ-साथ कई लोग मौजूद थे l

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now