---Advertisement---

बागबेड़ा दारू भट्टी रोड का नाम बदल कैलाश धाम रोड रखने की कवायद

On: January 5, 2024 3:37 AM
---Advertisement---

जिप कविता परमार की अध्यक्षता में बैठक

जमशेदपुर: राम मनोहर लोहिया भवन, बागबेड़ा में जिला पार्षद डॉ कविता परमार की अध्यक्षता में प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक हुई। बैठक का मुख्य विषय डी बी रोड का नाम परिवर्तित करना था। बागबेड़ा में ग्रामीणों की बहुत दिनो से यह मांग हो रही थी कि बागबेड़ा क्षेत्र के डी बी रोड जो दारू भट्ठी के नाम से भी जाना जाता है का नाम परिवर्तन किया जाए। जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए आज क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की। सभी ने एक स्वर से नाम परिवर्तित करने को कहा जिससे कि नई पीढ़ी में सकारात्मक संदेश दिया जा सके।

रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव सह राम मनोहर लोहिया भवन के संचालक बागबेड़ा निवासी विजय सिंह जी ने प्रस्ताव दिया की डी बी रोड और चौक का नाम बदलकर कैलाश धाम रोड (के डी रोड) और चौक किया जाए । सभी ने उनके इस प्रस्ताव पर प्रसन्नता जताते हुए एक स्वर में में समर्थन किया। जैसा कि विदित है कि चौक के बगल में बहुत पुराना और बड़ा मंदिर है जिसका नाम कैलाश धाम मंदिर है। सभी उपस्थित लोगों ने अपनी सहमति जताते हुए हर संभव समर्थन का विश्वास दिया।

इस बैठक में विजय सिंह, जिला पार्षद कविता परमार, झरना मिश्रा,राज कुमार, विमलेश उपाध्याय, दिलीप झा, सचिन पोद्दार, रितेश गुप्ता, विपिन तिवारी, सतीश कुमार, सी एस पी सिंह, जितेंद्र मिश्रा, राम लला सिंह, सुधाकर गिरी, गोपाल कृष्ण चौधरी, उपेंद्र पांडे, गुलशन कुमार, राजा चौधरी, हितेंद्र सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थें। आगे भी इस प्रस्ताव को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

भवदीय

कविता परमार

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now