सिल्ली: 5 सितंबर को हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का बिलादत का जश्न मनाया गया। जिसको ईद मिलादुन्नबी कहा जाता है। जिसमें मुरी कलुवाडीह एवं सुलूमजुड़ी के लोग मिलकर अमन व शकुन के साथ जूलूस निकाला,जिसमें शिरकत किये सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश कुमार ठाकुर मुरी ओ पी प्रभारी गगन कुमार ठाकुर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के रांची जिला महासचिव रमजान अंसारी,मुरी मस्जिद कमेटी का सेक्रेटरी जनाब अब्दुल मजीद सदर,मंसूर अली,शहजादा अहमद,कलवाडीह मस्जिद कमेटी के सचिव फारुक अंसारी, उस्मान अंसारी,हाशिम अंसारी और बहुत सारे आवाम ने शिरकत करके हुजूर का मिलाद मनाया।
सिल्ली मुरी में धूमधाम से ईद मिलादुन्नबी मनाया गया।

