गढ़वा :- सदी के महान पाश्व गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी साहब की 43वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को गढ़वा में कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
उत्सव गार्डन के सभागार में एपीएसडी स्माइल फाउंडेशन गढ़वा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नई म्यूजिकल टीम सा रे गा मा म्यूजिकल कारवां गढ़वा का एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन उप-विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, एसडीओ राज महेश्वरम, सीओ कुमार मयंक भूषण, समाजसेवी व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ यासीन अंसारी, डॉ असद अंसारी, महिला नेत्री रेखा चौबे, अनिता दत्त, अजय उपाध्याय, अनिल पांडे, शौकत खान, पंकज चौबे, उद्घोषक संजय मिश्रा, अरुण कुमार पांडे, म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर उमेश विश्वकर्मा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं मोहम्मद रफी साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
गीत संगीत से सुसज्जित कार्यक्रम में बाहर से आए म्यूजिशियन एवं कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों ने न केवल अपनी शानदार प्रस्तुति दी बल्कि गढ़वा के होनहार गायकों ने भी अपने सुरों से समा बांध दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सुशांत कुमार ने चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे से किया इसके बाद उमेश विश्वकर्मा ने तुम मुझे यूं भुला न पाओगे, तुझको पुकारे मेरा प्यार, संजय कुमार मिश्रा ने आने से उसके आए बहार, कोमल छाया ने गुलाबी आंखें जो तेरी देखी, प्रभा विश्वकर्मा ने कोयल बोली दुनिया डोली की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम में आजसू जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, नीरज श्रीधर स्वर्गीय, संजय सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग थे। साथ ही मिलोडी मंडप में लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी द्वारा भी “एक शाम मोहम्मद रफी के नाम” सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मेलोडी ग्रुप एवं संगीत कला महाविद्यालय के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत संगीत प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा भी जिले भर में कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर मोहम्मद रफी साहब के गानो को प्रस्तुत कर उन्हें याद किया गया।