---Advertisement---

विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने रांची पहुंची चुनाव आयोग की टीम

On: September 23, 2024 9:01 AM
---Advertisement---

रांची: भारत निर्वाचन आयोग की टीम आज यानी सोमवार की सुबह झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रांची पहुंची। बता दें कि चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम के लोग 23 और 24 सितंबर को राजधानी रांची के अलग-अलग समीक्षा बैठकों में हिस्सा लेने वाली है।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जानकारी दी कि मुख्य चुनाव आयोग की टीम चुनावी तैयारियों के मद्देनजर 2 दिन तक 5 बैठकों में शामिल होगी।  2 दिन चलने वाले चुनाव आयोग की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक समेत अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा अलग-अलग सेंट्रल एजेंसी, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now