---Advertisement---

चुनाव आयोग ने लिया बड़ा एक्शन, झारखंड में चुनाव ड्यूटी से गायब आईपीएस अधिकारी निलंबित

On: November 13, 2024 5:06 PM
---Advertisement---

जयपुर: राजस्थान कैडर के वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है। किशन सहाय पर झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी छोड़कर बिना पूर्व सूचना के जयपुर लौटने का आरोप है। इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए राजस्थान के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) को 11 नवंबर को पत्र जारी कर उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

चुनाव आयोग ने किशन सहाय मीणा को झारखंड विधानसभा चुनाव में गुमला जिले के 67-सिसई, 68-गुमला, और 69-बिशुनपुर निर्वाचन क्षेत्रों में पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया था। आयोग द्वारा उन्हें निर्देश दिए गए थे कि वे नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन से अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित रहें और चुनाव संबंधी सभी गतिविधियों की निगरानी करें। इसके बावजूद, सहाय ने 28 अक्टूबर को बिना आयोग की अनुमति के अपनी ड्यूटी छोड़कर जयपुर लौटने का निर्णय लिया। चुनाव आयोग ने इसे सेवा नियमों का गंभीर उल्लंघन मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now