---Advertisement---

मोकामा हत्याकांड पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, SP समेत 4 अधिकारियों पर गिरी गाज

On: November 1, 2025 10:24 PM
---Advertisement---

मोकामा: बिहार के मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत ने सियासी माहौल गर्मा दिया है। इस घटना ने न सिर्फ प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया, बल्कि चुनाव आयोग ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है।

30 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान दो विरोधी राजनीतिक गुटों के बीच तनाव बढ़ गया, जिसके बाद गोलीबारी की सूचना सामने आई। इसी दौरान दुलारचंद यादव की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया।

हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कार्डियोरेस्पिरेटरी फेलियर बताया गया है, लेकिन स्थानीय स्तर पर इसे गोलीकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। मामला गंभीर देखते हुए चुनाव आयोग ने शनिवार को बड़ा कदम उठाया।

चार अफसरों का तबादला, एक निलंबित

ECI ने पटना ग्रामीण एसपी सहित कुल चार वरिष्ठ अधिकारियों का तत्काल तबादला कर दिया है, जबकि एक अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया है। आयोग ने बिहार के DGP विनय कुमार से रविवार दोपहर 12 बजे तक एक्शन टेकेन रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

आयोग के आदेश के अनुसार, चंदन कुमार (SDO बाढ़ व रिटर्निंग ऑफिसर, 178-मोकामा) हटाए गए, उनकी जगह IAS आशीष कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मामले में चुनाव आयोग ने पटना (ग्रामीण) के SP विक्रम सिहाग का भी ट्रांसफर किया है।

एसडीपीओ बाढ़-1 राकेश कुमार और एसडीपीओ बाढ़-2 अभिषेक सिंह का तबादला, इनके स्थान पर 2022 RR बैच के आनंद कुमार सिंह और आयुष श्रीवास्तव को तैनात किया गया।‌घोसवारी SHO मधुसूदन कुमार और भदौर SHO रवि रंजन पहले ही निलंबित। हटाए गए अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

राजनीतिक बयानबाज़ी तेज

घटना ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने इसे “जंगल राज की वापसी” कहा और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी हिंसा की निंदा करते हुए निष्पक्ष चुनाव की मांग की है।

मोकामा में हाई-प्रोफ़ाइल चुनाव

मोकामा सीट लंबे समय से बाहुबलियों का गढ़ रही है। यहां 6 नवंबर को पहले चरण में वोटिंग होनी है। मुकाबला जेडीयू के अनंत सिंह और राजद समर्थित वीणा देवी (पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी) के बीच बेहद रोचक माना जा रहा है।

इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था और सख़्त की जा रही है ताकि मतदान प्रक्रिया प्रभावित न हो।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now