---Advertisement---

झारखंड सरकार को चुनाव आयोग का पत्र, देवघर के SP अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाने का निर्देश

On: October 30, 2024 2:55 AM
---Advertisement---

देवघर: चुनाव आयोग ने झारखंड सरकार को देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाने का निर्देश दिया है। आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर देवघर SP के पद पर तैनात करने के लिए तीन IPS अधिकारियों के नाम का पैनल मांगा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार को देवघर एसपी को तत्काल हटाने का पत्र चला गया है। सरकार की ओर से तीन नामों का पैनल आने के बाद आयोग इस पर फैसला लेगा। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी डुंगडुंग को चुनाव आयोग ने देवघर से ही चुनाव कार्य से हटाया था। उन पर एक दल विशेष के पक्ष में काम करने के आरोप पर कार्रवाई की गई थी। लोकसभा चुनाव के बाद फिर से उनकी पदस्थापना देवघर में की गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now