देवघर: चुनाव आयोग ने झारखंड सरकार को देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाने का निर्देश दिया है। आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर देवघर SP के पद पर तैनात करने के लिए तीन IPS अधिकारियों के नाम का पैनल मांगा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार को देवघर एसपी को तत्काल हटाने का पत्र चला गया है। सरकार की ओर से तीन नामों का पैनल आने के बाद आयोग इस पर फैसला लेगा। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी डुंगडुंग को चुनाव आयोग ने देवघर से ही चुनाव कार्य से हटाया था। उन पर एक दल विशेष के पक्ष में काम करने के आरोप पर कार्रवाई की गई थी। लोकसभा चुनाव के बाद फिर से उनकी पदस्थापना देवघर में की गई।