सिल्ली: आज शौंडिक जागरण मंच के अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु चुनाव सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद हेतु पूर्व अध्यक्ष एवं समाज के अनुभवी सामाजसेवी श्री राधेश्याम साहू जी को भारी मत देकर पुनः अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। सभी नौ इकाइयों के प्रतिनिधिगण चुनाव प्रक्रिया में भाग लिए। चुनाव पूरे पारदर्शी तरीके से किया गया। महासचिव पद में श्री सुधीर साहु निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री राजेश साहू को निर्वाचित किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया हेतु दो अनुभवी सामाजसेवी श्री निर्मल चन्द्र साहू एवं श्री बाबलू साहू जी पर्यवेक्षक के रुप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। चुनाव प्रक्रिया पूरे पारदर्शी एवं साफ सुथरे माहौल में सम्पन्न हुआ।अब सितम्बर माह के पहले सप्ताह में बैठक रखकर कमिटी का विस्तार किया जाएगा।नयी कमिटी बनने के पश्चात समस्त आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया जाएगा।यह जानकारी मंच के अध्यक्ष ने दी।