नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव और सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव से पहले प्रवर्तन एजेंसियों ने अब तक ₹108 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की है। यह कार्रवाई चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद लागू हुई आदर्श आचार संहिता के तहत की गई है। इसकी जानकारी सोमवार को भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने दी।
आयोग के अनुसार, चुनाव घोषणा के साथ ही विभिन्न राज्य और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन को सख्ती से आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत बिहार में 824 उड़न दस्ते (फ्लाइंग स्क्वॉड) तैनात किए गए हैं, जो C-Vigil ऐप पर मिलने वाली शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं।
अब तक की जब्तियां
आयोग की विज्ञप्ति के मुताबिक, 3 नवंबर तक कुल जब्ती मूल्य ₹108.19 करोड़ से अधिक रहा, जिसमें शामिल हैं- नकद ₹9.62 करोड़, शराब (9.6 लाख लीटर) ₹42.14 करोड़, ड्रग्स ₹24.61 करोड़, कीमती धातुएं ₹5.8 करोड़, अन्य मुफ्त वस्तुएं व सामग्री ₹26 करोड़।
आयोग ने बताया कि चुनावों के दौरान नकदी, शराब, ड्रग्स और अन्य प्रकार के प्रलोभनों की आवाजाही पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि कार्रवाई के दौरान आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
शिकायत सुविधा 24X7
चुनाव आयोग ने लोगों और राजनीतिक दलों से भी आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट करने की अपील की है। शिकायतें C-Vigil ऐप के माध्यम से, ECINET प्लेटफॉर्म पर और कॉल सेंटर नंबर 1950 पर दर्ज कराई जा सकती हैं। शिकायत प्रणाली 24 घंटे संचालित रहती है।
चुनावी सर्जिकल स्ट्राइक: बिहार और उप-चुनाव वाले राज्यों में 108 करोड़ से ज्यादा की जब्ती














