ख़बर को शेयर करें।

मुरी:- रेलवे मे समय समय पर ट्रेड यूनियन का मान्यता हेतु चुनाव होता रहता है जिसको लेकर इस बार देश भर में 4 दिसंबर से 06 दिसंबर तक रेलवे कर्मचारियों को मतदान करने के लिए चुनाव हो रहे हैं जिसको लेकर हर बड़े स्टेशन समेत कार्यालयों में बूथ बनाए गए हैं.l मुरी जंक्शन में भी रेलवे अस्पताल में मतदान केंद्र संख्या 05 वही मंडल अभियंता मुरी कार्यालय में मतदान केंद्र संख्या 06 बनाया गया है जिसमें मुरी समेत रामगढ़ सेक्शन से लेकर Gunda बिहार सेक्शन से लेकर सिल्ली jhaalida स्टेशन तक के कर्मचारियों के मतदान केंद्र बनाया गया है। ज्ञात रहे के यह ट्रेड यूनियन का मान्यता हेतु चुनाव लगभग तेरह साल बाद हो रहा है जिसको लेकर कर्मचरियों में खास उत्साहित दिख रहें हैं।आज हुए मतदान में बूथ 06 जो AEN OFFICE में बनाया गया था वहां 155 वोट डाले गए वही बूथ संख्या 05 में 355 वोट डाले गए जो मुरी रेलवे अस्पताल में बनाया गया है। ज्ञात रहे चुनाव का यह पहला दिन है और यह चुनाव 06 दिसंबर तक होगा। जिसमें लगभग 1700 वोटर शामिल हैं।