बांस के खंभों पर दौड़ते बिजली के तार मानगो गुडरूबासा न्यू कॉलोनी वासियों को बारिश में दे रहे हैं झटके

Estimated read time 1 min read
Spread the love

बिल्डरों को ट्रांसफार्मर और सीमेंट के पोल देना विभाग की पहली प्राथमिकता : विकास सिंह

जमशेदपुर: एक ओर सरकार खंभे पर लगे तारों को हटाकर अंडरग्राउंड केबल इन पर जोर दे रही है कई क्षेत्रों में काम हो ही चुका है। जबकि दूसरी ओर कई क्षेत्रों में अभी भी खुलेआम बांस के खंभों पर तार दौड़ रहे हैं और बरसात के समय में लोगों को झटका दे रहे हैं। जो किसी भीषण अनहोनी को दावत दे रहें हैं।

मानगो डिमना मुख्य सड़क के मात्र पचास मीटर की दूरी में स्थित गुडरुभाषा न्यू कॉलोनी में बिजली के तार बांस के खंभे में दौड़े हुए हैं। बारिश होने पर बिजली के झटके बांस एवं सड़क में जमे हुए पानी के संपर्क पर आने से लगते हैं ।

भीषण अनहोनी की आशंका, शिकायत के बावजूद विभाग की चुप्पी

स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताया कि आठ वर्षों से मोहल्ले में बिजली के तार बांस के खंभे में दौड़े हुए हैं कई बार बिजली विभाग में स्थानीय लोगों ने इस जानलेवा समस्या की शिकायत किया लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया थक हार कर स्थानीय लोगों ने शिकायत करना ही छोड़ दिया । स्थानीय लोगों को इस बात का डर है कि कभी भी जान माल का नुकसान हो सकता है। स्थानीय निवासी हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि विगत दिनों हो रही तेज बारिश के बाद घास चर रही एक गाय को बिजली का झटका इतना जोर से लगा कि वह छटपटा कर गिर गई । बारिश होने पर लोग बच्चों को सड़क सूखने तक बाहर नहीं जाने देते हैं । मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा पैसे के कारण लोग में बिना संसाधन के विभाग के द्वारा बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाता है आठ वर्षों तक सीमेंट का पोल नहीं लगना विभाग की लापरवाही को दर्शा रहा है बिल्डरों के द्वारा जहां बहुमंजिला इमारत बनाई जाती है वहां विभाग के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रांसफार्मर और सीमेंट का पोल लगा दिया जाता है लेकिन जहां रोज कमाने खाने वाले साधारण लोग जहां रहते हैं वहां विभाग की नजर तब तक नहीं पहुंचती जब तक कोई बड़ी घटना नहीं घट जाती । मौके में मौजे विकास सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी उपायुक्त के के साथ-साथ बिजली विभाग के मुख्य अभियंता सह जनरल मैनेजर को दी जाएगी ।

मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह,हरेंद्र प्रसाद,विश्राम शर्मा, राजा कुमार, राम इकबाल शर्मा, एस.सी.गोराई, बी.सी.महतो, एन सी महतो, हिमांशु महतो, मनोज शर्मा, सूरज कुमार सहित बस्ती वासी उपस्थित अपनी समस्या को रखा ।