झारखंड वार्ता/ डैस्क
रांची:– झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर प्रति यूनिट 2.35 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है।
मौजूदा समय में शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 6.25 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ता है। हालांकि, अब नए दर में बढ़ाकर 8.60 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया है। यह दर 400 यूनिट से अधिक खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं पर लागू होगा।
400 यूनिट मासिक तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं का दर 7.60 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है। इसे लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम ने टैरिफ पीटिशन जारी कर आम जनता से आपत्ति मांगी है।
श्रेणी वर्तमान दर
वर्तमान फिक्सड चार्ज(मासिक) प्रस्तावित दर प्रस्तावित फिक्सड चार्ज(/किवा)
घरेलू (ग्रामीण 400 यूनिट तक) 5.75 20 7.00 75
घरेलू (ग्रामीण 400 यूनिट से अधिक) 5.75 20 8.00 75
घरेलू (अरबन 400 यूनिट तक) 6.25 75 7.60 100
घरेलू (अरबन 400 यूनिट से अधिक) 6.25 75 8.60 100
घरेलू (एचटी) 6.00 100 8.60 100 केवीए/माह
कॉमर्शियल (रूरल 400 यूनिट तक) 5.75 50 7.25 200
कॉमर्शियल (रूरल 400 यूनिट से अधिक) 6.75 50 8.25 200
कॉमर्शियल (अरबन 400 यूनिट तक) 6.00 100 8.00 250
कॉमर्शियल (अरबन 400 यूनिट से अधिक) 6.00 100 9.00 250
सिंचाई 5.00 20/एचपी 8.00 50/एचपी
एलटीआइएस 5.75/केवीएएच 100/केवीए 9.00 /केवीएएच 300/केवीए
एचटीएस (11 से 132 केवी तक) 5.50/केवीएएच 350/केवीए 9.50/केवीएएच 550/केवीए
नोट: 2023-2024 टैरिफ प्रस्ताव (प्रति यूनिट दर)
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में एक प्राइवेट बैंक की किस्त वसूलने का एक…
गढ़वा: कांडी थाना क्षेत्र के मंडरा गांव में बुधवार सुबह करीब 7 बजे एक युवक…
रांची: प्रदेश की राजधानी रांची में ई रिक्शा से स्कूल जा रही एक छात्रा का…
गांदरबल: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बड़ा हादसा हो गया, जब भारत तिब्बत सीमा पुलिस…
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में संगठन सृजन अभियान 2025 के…
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुंछ के देगवार सेक्टर में एलओसी के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के…