ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: फिलहाल मौसम कंट्रोल में नहीं है दिनभर उमस भरी गर्मी और तड़के सुबह में हल्की सिहरन लग रही है लेकिन जैसे ही सुबह हो रही है फिर उमस भरी गर्मी लोगों को बेचैन करने लग रही है। बाहर धूप जहरीली हो रही है इसी इसी दौरान बिजली की भी आंख मिचौली जारी है। जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्रों जैसे कि परसुडीह बागबेड़ा गोविंदपुर आदि क्षेत्रों में कब बिजली आ जाएगी कब चली जाएगी इसका कोई टाइम टेबल नहीं है आधा घंटा आती है फिर चली जाती है। जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

चर्चा है कि बिजली बिल माफ हो गया है लेकिन बिजली भी हाफ हो गया है। बिजली बिल माफ करके झारखंड सरकार जनता के मन मे पैठ बनाने में लगी है आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मंईयां सम्मान योजना भी लाई गई है। इसके अलावा और कई योजनाएं चल रही है लेकिन बिजली बिल माफ और बिजली हाफ आपूर्ति से लोगों के मन में सरकार और बिजली विभाग के प्रति आक्रोश पैदा हो रहा है कि फिलहाल तो लू वाली गर्मी तो नहीं है लेकिन एसी वगैरह काम चलने लोड भी कम होना चाहिए । इसके बावजूद बिजली तकरीबन हाफ सप्लाई हो रही है। जो समझ से परे है।

ग्रामीण क्षेत्र के कुटीर उद्योग छोटे-मोटे उद्योग धंधे बिजली की दुर्दशा के चलते चौपट हो रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर हिंदुओं के तमाम बड़े त्यौहार शुरू होने वाले हैं और शुरू हो गए हैं जैसे की दुर्गा पूजा दीपावली छठ जैसे पर्व। वैसे भी सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप लगाते रहे हैं और हिंदुओं के त्योहार में बिजली व्यवस्था ध्वस्त रहने पर सरकार के खिलाफ लोगों में अविश्वास पैदा हो रहा है।